बिशप फ्रांको को पोप फ्रांसिस ने पादरी की जिम्मेदारियों से अस्थायी तौर पर मुक्त कर दिया है.
कोच्चि:
नन से बलात्कार के आरोप को लेकर दूसरे दिन भी केरल पुलिस की पूछताछ से गुजरे बिशप फ्रांको मुलक्कल को पोप फ्रांसिस ने पादरी की जिम्मेदारियों से तत्काल अस्थायी तौर पर मुक्त कर दिया है. कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) ने यह जानकारी दी. नन को न्याय दिलाने के लिए 13 दिन से प्रदर्शन कर रहीं ननों के समूह ने फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बिशप के खिलाफ संघर्ष में यह उनकी 'पहली जीत' है.
यह भी पढ़ें : केरल में नन से रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने प्रशासनिक जिम्मेदारी छोड़ी
इसने एक बयान में कहा कि पोप ने आर्कडियोसीस ऑफ बांबे के बिशप इमरिट्स एंग्लो रुफिनो ग्रैसियस को डियोसीस ऑफ जालंधर का एपोस्टोलिक प्रशासक बनाया है. यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब वरिष्ठ कैथोलिक पादरी फ्रांका मुलक्कल से विशेष जांच दल यहां दूसरे दिन भी पूछताछ कर रहा है.
केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल के प्रवक्ता फादर वर्गीज वल्लीकट्टू ने कहा कि पोप ने फ्रांका मुलक्कल द्वारा जालंधर डियोसी के बिशप पद से अस्थायी रूप से हटने के लिए 16 सितंबर को लिखे गए पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया है. केरल पुलिस द्वारा इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद फ्रांका मुलक्कल ने यह पत्र लिखा था.
VIDEO : केरल में नन से रेप के आरोपी बिशप को मिली नोटिस
बिशप मुलक्कल पर मिशनरीज ऑफ जीसस कांग्रेगेशन ऑफ जालंधर डियोसी की केरल की एक नन से बार-बार बलात्कार करने का आरोप है. फ्रांका मुलक्कल ने आरोप से इनकार किया है. मुलक्कल की गिरफ्तारी और नन को न्याय दिए जाने की मांग को लेकर यहां प्रदर्शन कर रहीं विभिन्न कैथोलिक सुधार संगठनों की ननों के समूह ने पोप के निर्णय का स्वागत किया. इस संबंध में एक नन ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं...वैटिकन ने अंतत: हमारी प्रार्थना सुन ली है. बिशप के खिलाफ हमारे संघर्ष में यह पहली जीत है.'
यह भी पढ़ें : केरल में नन से रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने प्रशासनिक जिम्मेदारी छोड़ी
इसने एक बयान में कहा कि पोप ने आर्कडियोसीस ऑफ बांबे के बिशप इमरिट्स एंग्लो रुफिनो ग्रैसियस को डियोसीस ऑफ जालंधर का एपोस्टोलिक प्रशासक बनाया है. यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब वरिष्ठ कैथोलिक पादरी फ्रांका मुलक्कल से विशेष जांच दल यहां दूसरे दिन भी पूछताछ कर रहा है.
Kochi: #Visuals from outside Crime Branch (CID) office, where Kerala nun rape accused Franco Mulakkal was being interrogated by a 5-member team for the second day today. pic.twitter.com/g175eoc2P0
— ANI (@ANI) September 20, 2018
केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल के प्रवक्ता फादर वर्गीज वल्लीकट्टू ने कहा कि पोप ने फ्रांका मुलक्कल द्वारा जालंधर डियोसी के बिशप पद से अस्थायी रूप से हटने के लिए 16 सितंबर को लिखे गए पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया है. केरल पुलिस द्वारा इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद फ्रांका मुलक्कल ने यह पत्र लिखा था.
VIDEO : केरल में नन से रेप के आरोपी बिशप को मिली नोटिस
बिशप मुलक्कल पर मिशनरीज ऑफ जीसस कांग्रेगेशन ऑफ जालंधर डियोसी की केरल की एक नन से बार-बार बलात्कार करने का आरोप है. फ्रांका मुलक्कल ने आरोप से इनकार किया है. मुलक्कल की गिरफ्तारी और नन को न्याय दिए जाने की मांग को लेकर यहां प्रदर्शन कर रहीं विभिन्न कैथोलिक सुधार संगठनों की ननों के समूह ने पोप के निर्णय का स्वागत किया. इस संबंध में एक नन ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं...वैटिकन ने अंतत: हमारी प्रार्थना सुन ली है. बिशप के खिलाफ हमारे संघर्ष में यह पहली जीत है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं