बीफ मामले में चर्चित बिसाहड़ा गांव में एकता के लिए होगा हिन्दू-मुस्लिम प्रीमियर लीग

बीफ मामले में चर्चित बिसाहड़ा गांव में एकता के लिए होगा हिन्दू-मुस्लिम प्रीमियर लीग

दादरी में विवाह (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

गोमांस की अफवाह पर अखलाक की हत्‍या के कारण देशभर में चर्चा का केंद्र रहा दादरी का ‎बिसाहड़ा गांव अब एकता की मिसाल कायम कर रहा है। अखलाक़ की हत्या के कुछ दिन बाद हिन्दू परिवारों ने दो मुस्लिम लड़कियों की शादी के दिल खोलकर मदद की थी। अब इस गांव में हिन्दू-मुस्लिम प्रीमियर लीग होगा।

गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने की पहल
सूत्रों की मानें तो अखलाक़ के परिवार के कुछ लोग भी प्रीमियर लीग में शामिल होंगे। इस इलाके में एकता और सद्भाव को बनाए रखने के लिए गौतमबुद्धनगर के जिला प्रशासन ने यह पहल की है। जानकारी के मुताबिक, इस लीग में आसपास के गांवों के हिन्दू और मुस्लिम भाई हिस्सा लेंगे। लीग के लिए कुल 12 टीमें बनाई गई हैं। 9 नवम्बर को प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी और 10 नवंबर को इसका समापन होगा। फाइनल मैच जीतने वाली टीम को इनाम और ट्रॉफी दी जाएगी। प्रीमियर लीग को पूरी तैयारी जिला प्रशासन और गाँव के लोग मिलकर करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com