छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर 16 लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रायपुर/बिलासपुर:
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर 16 लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक रेल राजकुमार देवांगन ने बताया कि बिलासपुर शहर के तारबहार क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास पटरी पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आकर 16 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। देवांगन ने बताया कि तारबहार क्षेत्र में मुंबई-हावड़ा लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही के कारण रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया था। फाटक बंद होने के बाद भी कुछ लोग पटरी पार करने लगे। पटरी पार करने के दौरान वहां एक मालगाड़ी निकली तब पटरी पार करने वाले दूसरी ट्रैक में आ गए लेकिन इसी दौरान एक के बाद एक दो अन्य गाड़ियां और आ गईं जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिल पाया और वे इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिलासपुर, ट्रेन, चपेट, मौत