प्रतीकात्मक चित्र
आरा:
बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थानांतर्गत गडहनी हाल्ट के समीप शुक्रवार को एक पैसेंजर ट्रेन में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि मृत महिला जिला मुख्यालय आरा स्थित पारिवारिक न्यायालय में अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना के मामले में गवाही देकर रोहतास जिला के काराकाट स्थित अपने मायके जा रही थीं।
उन्होंने बताया कि महिला के पति ने अपनी पत्नी पर अपने भाई के खिलाफ गवाही नहीं देने का काफी दबाव बनाया। मामला बनते न देख वह पत्नी की चलती ट्रेन में ही हत्या करके फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस संबंध में चरपोखरी थाना में मामला दर्ज किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्रेन में हत्या, पत्नी की हत्या, हत्यारा पति, आरा, Murder In Train, Wife Killed, Killer Husband, Arrah