बिहार में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को एक समारोह के दौरान लोगों का विरोध झेलना पड़ा. घटना मोकामा के टाल इलाके के चारडीह की है. पशुपति पारस यहां वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में भाग लेने के लिए आए थे. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर मेले में पहुंचने वाले लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया, साथ ही तथा पशुपति पारस पर पथराव भी किया. पथराव और हंगामे की घटना को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को सभा स्थल से हटाया.
बिहार में पासवान जाति का नेता@iChiragPaswan ही हैं क्योंकि बाबा चौहरमल जयंती पर ना केवल केंद्रीय मंत्री@PashupatiParas को काला झंडा दिखाया गया बल्कि विरोध के कारण उन्हें मंच भी छोड़ना पड़ा @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/26RzXOd0Ju
— manish (@manishndtv) April 17, 2022
बता दें कि चिराग पासवान एक सभा को संबोधित कर अपनी बात को खत्म किए थे. इसके ठीक आधे घंटे बाद पशुपति पारस भी मेला स्थल पर पहुंचे थे. इसके बाद मेले में मौजूद लोगों ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए और पशुपति पारस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है. इसी बीच भीड़ में से कुछ लोग काले झंडे हाथों में लेकर लहरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
यूपी पुलिस अलर्ट मोड में, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा के बाद सतर्कता
केरल के पलक्कड़ में आरएसएस नेता की हत्या, कुछ घंटों पहले हुआ था PFI नेता का मर्डर
पाकिस्तान : इमरान खान की पार्टी के MLAs ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को थप्पड़, घूंसे मारे और घसीटा
ये भी देखें-नीतीश कुमार ने अपने आवास पर इफ्तार पार्टी की मेजबानी की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं