पटना:
बिहार के गया-पटना रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात संदिग्ध नक्सलियों ने जमकर तोड़फोड की तथा स्टेशन में आग लगा दी। इस घटना में स्टेशन के सारे कागजात जल गए और इस रेलखंड पर करीब दो घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा। नदौल रेलवे स्टेशन के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात को करीब 50-60 नक्सलियों ने नदौल स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया और स्टेशन में जमकर तोड़फोड की और आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सलियों का दल उन्हें अपने साथ ले गया और फिर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। इस घटना में स्टेशन में रखे सभी कागजात जल कर नष्ट हो गए। घटना के बाद इस रेलखंड पर करीब दो घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रेल अधिकारियों के मुताबिक रेलखंड पर अब परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार में अपने पोलित ब्यूरो के सदस्य जगदीश मास्टर की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार, झारखंड और छतीसगढ़ में बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार की रात 12 बजे के बंद का एलान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार नक्सली, रेलवे स्टेशन, तोड़फोड़