यह ख़बर 17 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बिहार में अगवा चुनावकर्मी नक्सलियों के चंगुल से रिहा

खास बातें

  • जमुई जिले में नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी सात चुनावकर्मियों को मंगलवार को उनके चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया गया।
पटना:

बिहार के जमुई जिले में रविवार को बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी सात चुनावकर्मियों को मंगलवार को उनके चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया गया। मुंगेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल किशोर यादव ने बताया कि मंगलवार को नक्सलियों के कब्जे से सभी सातों चुनावकर्मियों को मुक्त करा लिया गया। वे पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतदान के दिन जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के छुछुनरिया पंचायत में मतदान केन्द्र पर जा रहे एक वाहन को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया था। इस घटना में वाहन के चालक अरूण मंडल की मौत हो गई थी जबकि एक चुनावकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। वाहन पर सवार सात लोग नागेश्वर मेहता, धीरज कुमार, नरेश साह, मनोज कुमार, कपिलदेव तांती, श्यामदेव वर्मा तथा ओमप्रकाश ठाकुर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। पुलिस इनका पता लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।  गौरतलब है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com