विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

रामविलास पासवान और जीतन राम मांझी पेड़ से गिरे बंदर की तरह हैं : लालू

रामविलास पासवान और जीतन राम मांझी पेड़ से गिरे बंदर की तरह हैं : लालू
फाइल फोटो : लालू प्रसाद यादव
पटना: बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई।

उन्होंने भाजपा पर नेपाल से नकली नोट लाने का भी आरोप लगाया। पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने अंदाज में कहा, 'हमें सांप्रदायिक ताकतों को ललकारना है, आ जाओ, फरिया लो चुनाव के मैदान में।'

लालू प्रसाद ने भाजपा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुखौटा बताते हुए कहा, 'मैं तो पहले से ही कहता था कि भाजपा महज मुखौटा, असली शासन तो आरएसएस चला रहा है।'

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्य आरएसएस के कदमों में हैं। उन्होंने दावा किया कि उनका महागठबंधन भाजपा और उनके सहयोगियों को बुरी तरह पराजित करेगा। महागठबंधन का लक्ष्य भाजपा को नेस्तनाबूद करना है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के गठबंधन से बाहर होने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुलायम जी से मेरे पुराने संबंध हैं। वे हमारे समधी हैं। हमारा उनसे बेटी-रोटी का संबंध है। उनके प्रति सम्मान आज भी है हमारी राजनीतिक दुश्मन भाजपा है। भाजपा का सामना करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।'

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव के लिए भाजपा नेपाल के रास्ते नकली नोट ला रही है और बांट रही है। लालू ने रामविलास पासवान और जीतन राम मांझी को पेड़ से गिरे बंदर की तरह बताते हुए कहा कि इन लोगों को समाज ने अब बाहर कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, आरजेडी, राजद, लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी, Bihar Assembly Election 2015, RJD, Lalu Prasad Yadav, Ram Vilas Paswan, Jitan Ram Manjhi, Bihar Polls