बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Election Results 2020) में उतार-चढ़ाव का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया. मंगलवार दोपहर भाजपा-जदयू की अगुवाई वाले एनडीए को बिहार चुनाव के रुझानों में बहुमत के बाद सेंसेक्स ने 500 से ज्यादा अंकों की तेज उछाल लगाई और वह रिकॉर्ड 43 हजार अंक पर पहुंच गया. निफ्टी भी उछलकर 12,600 अंक पर
पहुंच गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Election Results : इन वजहों से इस बार देरी से आ सकते हैं चुनावी नतीजे
सुबह सेंसेक्स 42,860 अंक पर खुला था, लेकिन बिहार के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को बढ़त के बाद यह कई बार नीचे आया. दोपहर 12 बजे एनडीए की बढ़त दिखने के बाद यह 43 हजार अंक को पार कर गया. दोपहर 1.50 बजे यह सर्वोच्च स्तर 43254 अंक तक पहुंच गया था.
Sensex crosses 43,000 points benchmark for the first time ever as its gains more than 500 points, Nifty hits 12,600 pic.twitter.com/vwMC6KduEz
— ANI (@ANI) November 10, 2020
दोपहर 3 बजे तक के रुझानों के अनुसार, भाजपा-जदयूकी अगुवाई वाला एनडीए 127 सीटों पर आगे था. जबकि महागठबंधन 106 सीटों पर आगे था. भाजपा 74 और जदयू 47 सीटों पर आगे चल रही है. लोजपा दो और अन्य नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आय़ोग का कहना है कि मतगणना रात तक जारी रह सकती है. ऐसे में नतीजे आने में देरी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं