नई दिल्ली:
रामलीला मैदान में हुई पुलिस कार्रवाई का देश के इलाकों में विरोध हो रहा है। बिहार में भारत स्वाभिमान समिति ने बंद का ऐलान किया है। हालांकि इस बंद से जरूरी सेवाओं को बाहर रखा गया है। भारत स्वाभिमान समिति का कहना है कि उन्हें राज्य में सरकार चला रही एनडीए सरकार का समर्थन हासिल है। वहीं कई यूनियन भी बिहार बंद में उनका साथ दे रही है। समिति का कहना है कि पुलिस ने गैर−ज़िम्मेदाराना तरीके से कार्रवाई की है। लोगों को लाठियों से पीटा है इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है। समिति ने लोगों से अपील की है कि वो बंद में साथ दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार बंद, स्वाभिमान समिति, ऐलान