विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

बिहार चुनाव नज़दीक, प्रदेश BJP चीफ बोले- नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर भारत के मुद्दे पर लड़ेंगे

बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी राज्य में किन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी, उसने इसको लेकर भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

बिहार चुनाव नज़दीक, प्रदेश BJP चीफ बोले- नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर भारत के मुद्दे पर लड़ेंगे
आत्मनिर्भर भारत और NEP को लेकर चुनावी मैदान में होगी बीजेपी. (संजय जायसवाल की फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) नज़दीक आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी राज्य में किन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी, उसने इसको लेकर भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. बिहार में पार्टी के प्रमुख (Bihar BJP Chief) संजय जायसवाल ने कहा है कि पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर भारत कैंपेन को अपना मुद्दा बनाएगी. बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बेतिया से लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि 'बिहार चुनाव में केंद्र सरकार की ओर से तैयार किए गए NEP और आत्मनिर्भर भारत कैंपेन हमारे लिए अहम मुद्दा रहेंगे.' उन्होंने कहा, 'बिहार के लिए NEP बहुत ही बड़ी नीति है. राज्य के लोगों को आठ सालों के बाद तकनीकी शिक्षा मिलने लगेगी और राज्य सरकार भी कौशल विकास पर जोर देगी. बिहार की शिक्षा व्यवस्था में NEP में तय किए गए कदमों के जरिए बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं.'

जायसवाल ने कहा कि 'चूंकि बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं के चलते बहुत बड़े उद्योगों की स्थापना नहीं की जा सकती है. ऐसे में यह जरूरी है कि राज्य में मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए आंत्रप्रेन्योर्स के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है, ताकि वो राज्य के विकास के लिए आगे आएं.'

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार, आत्मनिर्भर भारत की सफलता में योगदान देगा. जायसवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने बिहार को इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और छोटे उद्योगों के लिए अलग से डेढ़ लाख करोड़ दिया है. अगर इस पैकेज का सही से इस्तेमाल किया जाए तो गावों के युवा राज्य को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.'

बता दें कि बीजेपी बिहार में जेडीयू की सरकार में गठबंधन की सहयोगी है. पार्टी बिहार चुनावों के लिए पहले से तैयारी में लग गई है. राज्य में कोरोनावायरस के बीच चुनावों की तैयारियां हो रही हैं. इस साल के आखिरी दो-तीन महीनों में यहां चुनाव होने की संभावना है, जिसमें बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 

Video: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान बोले- बिहार में अभी चुनाव टालना चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com