विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

बिहार चुनाव : नीतीश कुमार का तेजस्वी-चिराग पर नया तंज- 'जिन्हें सबकुछ विरासत में मिला...'

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव और लोकजनशक्ति पार्टी के युवा अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमलावर हुए. उन्होंने राजनीतिक परिवार से आने वाले दोनों नेताओं पर उनकी विरासत को लेकर हमला बोला. 

बिहार चुनाव : नीतीश कुमार का तेजस्वी-चिराग पर नया तंज- 'जिन्हें सबकुछ विरासत में मिला...'
नीतीश कुमार युवा नेताओं चिराग-तेजस्वी पर आक्रामक हमले कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
पटना:

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. इसके पहले चुनावी रैलियां जारी हैं और हर पक्ष से तंज कसने और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जोरों पर है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव और लोकजनशक्ति पार्टी के युवा अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमलावर हुए. उन्होंने राजनीतिक परिवार से आने वाले दोनों नेताओं पर उनकी विरासत को लेकर हमला बोला. 

नीतीश ने एक ट्वीट कर लिखा, 'जिन्हें सबकुछ विरासत में हासिल हुआ उन्हें कर्मवीरों के तप के बारे में क्या पता. हमने तो अपना सर्वस्व बिहार की इस पावन धरती के लिये समर्पित कर दिया है. सेवा करना ही मेरा धर्म है.'

vjclck28

दिलचस्प है कि बिहार के अनुभवी और मंझे हुए राजनेता नीतीश कुमार को इस बार इन अहम चुनावों में दो युवा नेताओं से टक्कर मिल रही है. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस वक्त जेल में हैं और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाल रखा है. तेजस्वी यादव ने इन चुनावों में चुनावी कैंपेन में बेरोजगारी, शिक्षा और भुखमरी को मुद्दा बनाया है और नीतीश सरकार पर जबरदस्त हमले बोले हैं. तेजस्वी ने अपने ताजे हमले में कहा कि इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है.

वहीं इस कार्यकाल में उनके साथी रह चुके एलजेपी ने खुद को बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन से अलग कर लिया है. चिराग पासवान अलग होने के बाद नीतीश पर कुछ ज्यादा ही हमलावर बने हुए हैं. चिराग पासवान ने अभी सोमवार को ही एक चिट्ठी लिखकर सीधा नीतीश कुमार पर हमला किया और कहा कि वो ढोंग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद एलजेपी और बीजेपी एक साथ सरकार बनाने वाली हैं.

Video: तेजस्वी यादव का CM नीतीश कुमार पर वार, कहा- इस बार विदाई तय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com