विज्ञापन
4 years ago
पटना:

Bihar Elections 2020 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के प्रथम चरण (First Phase Voting) में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. दोपहर बजे तक 33.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इन 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे कड़ी निगरानी और सुरक्षा पुख्ता व्यवस्था के बीच तथा Covid-19  को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि आज दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे. संजय ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट EVM और VVPAT का प्रबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील और कुछ अतिसंवेदनशील हैं जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया है,जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा. 

Bihar Elections 2020 Updates in Hindi: 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत वोट डाले गए. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 54.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Bihar Election: भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की 

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की है. पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मतदान के दिन महागठबंधन के लिए वोट मांगे हैं. जोकि आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध है. 
Bihar Voting Percentage: 1 बजे तक 33 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 33.10% मतदान दर्ज़ किए गए


Bihar Election: जीतन राम मांझी ने मतदान किया

बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गया में मतदान किया

बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बीजेपी नेता प्रेम कुमार के खिलाफ रिटर्न अधिकारी ने दर्ज कराई FIR.
Bihar Voting Percentage: 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के तहत 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. बता दें कि 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था.
Bihar Election 2020: दरभंगा में बोले पीएम मोदी 

दरभंगा में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने कहा था- हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे. आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपए की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है. हमने कहा था- हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे- आज 40 करोड़ से ज़्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है. उन्होंने कहा कि सदियों की तपस्या के बाद, अब आखिरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वो सियासी लोग जो बार-बार हमें तारीख पूछा करते थे, बहुत मजबूरी में वो भी तालियां बजा रहे हैं. 
तेजस्वी के बाद चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार की तुलना जनरल डायर से की 

मुंगेर की घटना को लेकर नीतीश कुमार का घेराव करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री इन दिनों जनरल डायर की भूमिका में है जिसने जलियावाला बाग जैसे नरसंहार का आदेश दिया था. उन्होंने पूछा कि मुंगेर की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है. बकौल चिराग, मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मामले की जांच करेंगे और दोषियों को सजा देंगे.
Bihar Election 2020: पार्टी के चुनाव चिह्न के साथ वोट डालने पहुंचे बीजेपी नेता

बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार गया के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके मास्क पर पार्टी का चिह्न नजर आया.
Bihar Election Today: कुछ देर के लिए बधित हुई वोटिंग  

बिहार के जहानाबाद में EVM मशीन में आई गड़बड़ी के चलते बूथ नंबर 170 पर कुछ देर के बधित रही मतदान की प्रक्रिया.
Bihar Election Today: मुंगेर की घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का किया घेराव

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर में हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं,घटना में 1 की मौत और कई लोग घायल हुए। लोगों को समझ नहीं आया कि पुलिस लोगों को अचानक क्यों पीटने लगी, इस घटना में डबल इंजन सरकार की भूमिका है। हम उपमुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? 
Bihar Election Today: 8 बजे तक 5 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 8 बजे तक 5% मतदान दर्ज किए गए. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. 
 Bihar Election 2020:पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए लग रही हैं लंबी लाइनें  
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों ने मतदाताओं से कोविड संबंधी सावधानियां बरतते हुए मतदान करने की अपील की 

Bihar Election Today:बिहार विधानसभा चुनाव
 
आरा विधानसभा सीट: पोलिंग बूथ 155 और 156 की तस्वीरें
गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया
 
बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.गिरिराज सिंह ने बताया, "मशीन खराब हो गई थी, इंतजार करना पड़ा लेकिन एक मतदाता के नाते मेरा निश्चय दृढ़ था कि बिना मतदान किए यहां से नहीं जाऊंगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से कोविड संबंधी सावधानियां बरतते हुए मतदान करने की अपील की

Bihar Elections LIVE Updates: मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था

आज पहले चरण की 71 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. मगध के आईजी राकेश राठी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन किया जा रहा है. COVID-19 संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है.
Bihar Elections LIVE Updates: सैनिटाइज किया जा रहा पोलिंग बूथ

मुंगेर में पोलिंग बूथ नंबर 56 और 57 में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. वोट देने के लिए पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं.
Bihar Elections LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे मंदिर

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज सुबह लखीसराय के बरहैया स्थित मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. वह लोगों से अपील करते हैं कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com