Bihar Elections 2020 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के प्रथम चरण (First Phase Voting) में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. दोपहर बजे तक 33.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इन 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे कड़ी निगरानी और सुरक्षा पुख्ता व्यवस्था के बीच तथा Covid-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि आज दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे. संजय ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट EVM और VVPAT का प्रबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील और कुछ अतिसंवेदनशील हैं जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया है,जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा.
Bihar Elections 2020 Updates in Hindi:
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत वोट डाले गए. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 54.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Voter turnout of 33.10% recorded till 1 pm in the first phase of #BiharPolls.
- ANI (@ANI) October 28, 2020
Over 2.14 crore voters are today deciding the fate of 1,066 candidates contesting for 71 seats. pic.twitter.com/zQWtUv7V0L
बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गया में मतदान किया
बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गया में मतदान किया। #BiharElections pic.twitter.com/Lgor1pYLl6
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2020
आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बीजेपी नेता प्रेम कुमार के खिलाफ रिटर्न अधिकारी ने दर्ज कराई FIR.
Returning Officer to file an FIR against Bihar Minister and BJP leader Prem Kumar for violation of the model code of conduct by wearing a mask with his party's symbol at polling booth. https://t.co/Avxy37SJic
- ANI (@ANI) October 28, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के तहत 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. बता दें कि 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था.
Voter turnout of 18.48% per cent recorded till 11am in the first phase of #BiharPolls.
- ANI (@ANI) October 28, 2020
Over 2.14 crore voters are today deciding the fate of 1,066 candidates contesting for 71 seats. pic.twitter.com/bYIVSi8Ikr
Who is responsible for the firing & lathicharge incident in Munger? Chief Minister is now playing the role of General Dyer who ordered the Jallianwalah massacre. I am sure CM is responsible for the incident, an investigation should be done: Chirag Paswan, LJP #BiharElections pic.twitter.com/4uCHsXwOX5
- ANI (@ANI) October 28, 2020
बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार गया के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके मास्क पर पार्टी का चिह्न नजर आया.
Bihar Minister and BJP leader Prem Kumar arrives at a polling booth in Gaya to cast his vote wearing a mask with his party's symbol. #BiharElections2020 pic.twitter.com/PAerqVerNs
- ANI (@ANI) October 28, 2020
Bihar: Voting at polling booth no. 170 in Jehanabad delayed after a glitch was detected in EVM.
- ANI (@ANI) October 28, 2020
Voting for the first phase of #BiharElections is underway. pic.twitter.com/8OQ5Szr1LE
Bihar: First phase polling of Bihar Assembly elections underway, following #COVID19 norms.
- ANI (@ANI) October 28, 2020
Visuals of voters queuing up outside booth number 43 in Paliganj and undergoing temperature check. pic.twitter.com/EDMDKDZITp
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है।
- Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 28, 2020
आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताक़त है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें।
पहले मतदान, फिर जलपान!
आरा विधानसभा सीट: पोलिंग बूथ 155 और 156 की तस्वीरें
Voting for the first phase of #BiharElections underway; visuals from polling booth number 155 and 156 in Arrah. pic.twitter.com/6PNyJnzOFo
- ANI (@ANI) October 28, 2020
बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गिरिराज सिंह ने बताया, "मशीन खराब हो गई थी, इंतजार करना पड़ा लेकिन एक मतदाता के नाते मेरा निश्चय दृढ़ था कि बिना मतदान किए यहां से नहीं जाऊंगा।" #BiharElections pic.twitter.com/ULO7bRNzVw
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2020
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
- Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
We have taken all security measures in every polling booths. Adequate security forces have been deployed. #COVID19 measures have also been taken in all the booths: Rakesh Rathi, IG Magadh. #BiharElections2020 pic.twitter.com/9p8bLrE8MN
- ANI (@ANI) October 28, 2020
#WATCH | Bihar: Sanitization underway at polling booth number 56 and 57 in Munger; people queue up at the polling booth while maintaining social distancing.
- ANI (@ANI) October 28, 2020
Polling for the first phase of #BiharElections is underway. pic.twitter.com/6htG2XLUcZ
Bihar: Union Minister Giriraj Singh visited a temple in Barahiya, Lakhisarai.
- ANI (@ANI) October 28, 2020
He says," Election is the biggest festival of democracy. I appeal to everyone to exercise their right to vote." #BiharPolls pic.twitter.com/Xs73MjuBTZ