Bihar Assembly Elections 2020 : बिहार चुनावों के पहले चरण की वोटिंग बुधवार को होनी है. इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार की जनता के नाम एक संदेश दिया है. राहुल गांधी ने उनका यह वीडियो संदेश अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. राहुल ने अपने ट्वीट के साथ लिखा कि ‘बदलाव की बयार है. कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का बिहार की जनता के नाम संदेश आपसे साझा कर रहा हूं. नए बिहार के लिए एकजुट होकर महागठबंधन को जिताने का समय है.'
सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि 'प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है और लोगों की आवाज राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन के साथ है.' उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र और बिहार में फिलहाल ‘बंदी सरकारें' हैं जिन्होंने नोटबंदी, तालाबंदी, व्यापारबंदी, आर्थिकबंदी, खेत-खलिहान बंदी और रोटी-रोजगारबंदी की है.
‘बदलाव की बयार है।'
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का बिहार की जनता के नाम संदेश आपसे साझा कर रहा हूँ।
नए बिहार के लिए एकजुट होकर महागठबंधन को जीताने का समय है। pic.twitter.com/ptmzjEjQuh
सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि बिहार की जनता के पास एक नई इबारत लिखने का वक्त है. उन्होंने जनता से आरजेडी-कांग्रेस के महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की. सोनिया ने कहा कि 'बिहार के हाथों में हुनर है, गुण है, निर्माण की ताकत है, लेकिन भुखमरी, बेरोजगारी और पलायन ने उन्हें आंखों में आंसू और पैरों में छाले दे दिए हैं. जो शब्द कहे नहीं जाते, उन्हें आंसुओं से कहना पड़ता है. भय, डर, खौफ और अपराध के आधार पर सरकारें और नीतियां खड़ी नहीं की जा सकती हैं.'
सोनिया ने कहा कि 'अब बदलाव की बयार है क्योंकि बदलाव जोश है, ऊर्जा है, नई सोच है और शक्ति है. अब नई इबारत लिखने का समय आ गया है. आज बिहार बदलाव और अपने नए भविष्य के लिए तैयार है, इसीलिए मैंने कहा कि बदलाव की बयार है. वोट की स्याही वाली अंगुली सवाल लिए खड़ी है. सवाल रोजगार, भविष्य और तानाशाही सरकार का है.' उन्होंने अपील की कि ‘आज वक्त है- अंधेरे से उजाले की ओर, झूठ से सच की ओर, वर्तमान से भविष्य की ओर बढ़ने का. ज्ञान की धरती कहे जाने वाले बिहार की जनता से मेरी अपील है कि वो महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दें और नए बिहार का निर्माण करें.'
Video: बेटियों को सुरक्षा देने की बजाय BJP सरकार अपराधियों का साथ दे रही है : सोनिया गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं