
Bihar Election Results : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने 'अंतिम चुनाव' वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि वो निकट भविष्य में रिटायर नहीं हो रहे हैं और उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, नीतीश कुमार ने कहा, 'मैंने रिटायरमेंट की बात नहीं की थी, मैं हर चुनावों की अपनी आखिरी रैली में हमेशा एक ही चीज कहता हूं कि 'अंत भला तो सब भला'. अगर आप मेरे भाषण को सुनेंगे तो सब साफ हो जाएंगे.'
बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव से पहले पूर्णिया में जेडीयू के एक उम्मीदवार के लिए की गई अपनी आखिरी रैली में नीतीश कुमार ने भाषण के अंत में कहा था, 'चुनाव का आखिरी दिन है. इसके बाद चुनाव खत्म हो जाएंगे और यह मेरा आखिरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला.'
उनके इस बयान के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने इस पर तंज कसा था. लालू यादव के अकाउंट से एक पुराना वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें नीतीश कुमार ने बीजेपी को बोला था कि 'अब इसके बाद किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न पैदा नहीं होता है. हम रहें या मिट्टी में मिल जाएं, आप लोगों के साथ अब कभी कोई समझौता भविष्य में नहीं होगा. असंभव, अब यह संभव ही नहीं है, नामुमकिन. अब वो चैप्टर खत्म हो चुका क्योंकि उस भरोसे को आपने तोड़ा है.'
यह भी पढ़ें : चिराग पासवान को लेकर बोले नीतीश कुमार: 'बीजेपी उनके बारे में फैसला करे जो वोट काटते हैं'
हालांकि, इसके बाद 2017 में नीतीश फिर लालू यादव की पार्टी का साथ छोड़ एनडीए के साथ चले गए थे. लालू ने उनका यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 'डायलॉग सुनिए डायलॉग! कोई इंसान सार्वजनिक जीवन में इतना सिद्धांतहीन, नीति विहीन, नीयत विहीन, नैतिकता विहीन और विचारहीन कैसे हो सकता है?'
हालांकि, वफादारी के इधर-उधर होते रहने का फायदा इस बार नीतीश कुमार को भारी पड़ा है. इन चुनावों में वो बीजेपी के साथ गठबंधन में जूनियर पार्टनर बन गए हैं. उनकी पार्टी को बस 43 सीटें ही मिली हैं, बल्कि बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की है.
Video: CM पद के लिए कभी दावा नहीं किया : नीतीश कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं