विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2020

सचिन पायलट का दावा, बिहार में परिवर्तन होगा और कांग्रेस-आरजेडी की सरकार बनेगी

Bihar Assembly Election 2020: पायलट ने कहा- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथित सुशासन की कलई पूरी तरह से खुल चुकी, कुर्सी के लिए जोड़-तोड़ एक तरह से उनकी परिपाटी बन चुकी है

सचिन पायलट का दावा, बिहार में परिवर्तन होगा और कांग्रेस-आरजेडी की सरकार बनेगी
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फाइल फोटो).
जयपुर:

Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगलवार को यहां दावा किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद परिवर्तन होगा और निश्चित रूप से कांग्रेस-आरजेडी (Congress-RJD) की साझा सरकार बनेगी. पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत करते कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कथित सुशासन की कलई पूरी तरह से खुल चुकी है. कोरोना काल में श्रमिकों को पूरी तरह उनके अपने हाल पर छोड़ दिया था और कोटा में जो बच्चे फंसे हुए थे, उनको लाने से मना कर दिया था. जिस सुशासन की बात वह करते हैं, उसका पूरी तरह खुलासा हो चुका है.''

पायलट ने कहा कि ‘‘नीतीश कुमार कभी लालू के साथ, कभी भाजपा के साथ, कभी लोजपा के साथ... कुर्सी के लिए जोड़-तोड़ एक तरह से उनकी परिपाटी बन चुकी है.'' पायलट ने कहा, ‘‘... भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी के लोग कुछ भी बोलें, लेकिन जो महागठबंधन बना है, कांग्रेस और राजद का जो चुनाव अभियान चल रहा है और युवाओं से जो जुड़ाव हो रहा है... बिहार में परिवर्तन होगा और मुझे लगता है कि कांग्रेस और राजद की साझा सरकार बिहार में निश्चित रूप से बनेगी.''

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार कार्यक्रम बनने के बाद वह मध्यप्रदेश के बाद बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे.
राजस्थान में छह नगर निगम चुनावों को लेकर पायलट ने कहा, ‘‘जयपुर, जोधपुर, कोटा के छह नगर निगमों में पहली बार चुनाव हो रहे हैं... परिसीमन के बाद यह पहला चुनाव है.. उत्सुकता बहुत है, बहुत से लोगों को वार्डों की संख्या बढ़ने से मौका मिला है.''

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब तक की पार्टी की जो तैयारी रही और सरकार तथा संगठन ने मिलकर जो काम किया है, मुझे विश्वाास है कि छहों निगमों में कांग्रेस पार्टी के मेयर बनेंगे.'' निगम चुनाव में टिकटों को लेकर असंतोष के बारे में पायलट ने कहा कि पार्टी ने जिनको भी टिकट दिया है, वे सब संगठन के कार्यकर्ता हैं.''

बिहार चुनाव : 'रक्षा की विनती करता हूं...', जब सभा में 'रक्षा मंत्र' जपने लगे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, देखें VIDEO

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चले गतिरोध के बाद आलाकमान द्वारा गठित उचित स्तरीय समिति के काम पर पायलट ने कहा, ‘‘ हम लोगों ने जब सब कुछ उच्च स्तरीय कमेटी के सदस्यों पर छोड़ रखा है तो वे अपने विवेक से काम करेंगे.. आप जानते है कि बीच में अहमद पटेल और अजय माकन अस्वस्थ हो गये थे और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी विदेश चले गये थे. आज जो भी चर्चा उनको करनी है, वे कर रहे है.... मुझे पूरा विश्वास है, सब बातों का संज्ञान उनके जहन में है और कमेटी बहुत जल्द अपने निर्णय पर आएगी. सबको उसका इंतजार करना चाहिए.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com