Bihar Election 2020: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) 15 अक्टूबर से दो दिवसीय प्रवास पर बिहार में रहेंगे. वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. नड्डा 15 अक्टूबर को विक्रमगंज, काराकाट (रोहतास) और गोह (औरंगाबाद) में जन सभाओं को संबोधित करेंगे. वे 16 अक्टूबर को बाराहाट (बांका) और हिसुआ (नवादा) में रैलियों को संबोधित करेंगे.
नड्डा 15 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे काराकाट के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, विक्रमगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात् वे दोपहर 2:30 बजे गांधी मैदान, गोह में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम साढ़े चार बजे वे रोहतास के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में एनडीए की बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष, जिला भाजपा प्रभारी, सांसद, विधानसभा प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रवासी, जिला पदाधिकारी एवं एनडीएके सभी घटक दलों के विधानसभा से पांच - पांच प्रमुख लोग भाग लेंगे.
नड्डा अगले दिन दोपहर 12:30 बजे बांका के बाराहाट स्थित भैड़ा मोड़ मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात वे अपराह्न 3:00 बजे इंटर विद्यालय, हिसुआ (नवादा जिला) के प्रांगण में आयोजित जन-सभा को संबोधित करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं