देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना औसतन 70,000 से ऊपर नए मामले आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों यानी एक दिन में 83,883 नए COVID-19 मामले हैं. इस दौरान, टेस्टिंग (Testing) बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है. 2 सितंबर यानी बुधवार को कुल 11,72,179 नमूनों की जांच की गई है. 2 सितंबर तक कुल जांचों का आंकड़ा 4,55,09,380 पर पहुंच गया है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, एक सितंबर को 10,12,367 नमूनों (Sample) की जांच की गई थी. इस दौरान कुल टेस्ट का आंकड़ा 4,43,37,201 पर था. इसी प्रकार, 31 अगस्त को 10,16,920 सैंपलों, 30 अगस्त को 8,46,278 नमूनों, 29 अगस्त को 10,55,027 सैंपलों की जांच की गई.
COVID-19 Testing Update . For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/2zdFP4nrug
— ICMR (@ICMRDELHI) September 3, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 83,883 नए केस सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, बीते 24 घंटे में 1043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. कोरोना से मौत का आंकड़ा 67,376 पर पहुंच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं