विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

भारत-चीन गतिरोध के बीच भूटान ने सड़क निर्माण पर जताया विरोध, चीन को डिमार्शे जारी किया

भारत में भूटान के राजदूत वेत्सोप नामग्येल ने कहा, "हाल ही में चीन की सेना ने भूटानी सेना के शिविर की दिशा में सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया है, जो दोनों देशों के बीच समझौते का उल्लंघन है..."

भारत-चीन गतिरोध के बीच भूटान ने सड़क निर्माण पर जताया विरोध, चीन को डिमार्शे जारी किया
सिक्किम सेक्टर में चीनी सेना द्वारा सड़क निर्माण को लेकर भूटान ने औपचारिक विरोध दर्ज कराया है...
नई दिल्ली: सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में चीनी सेना द्वारा सड़क निर्माण को लेकर भारतीय और चीनी सेना के बीच जारी गतिरोध के बीच भूटान ने कहा है कि उसने डोकलाम के जोम्पलरी इलाके में उसके सैन्य शिविर की ओर सड़क का निर्माण कराए जाने को लेकर चीन को डिमार्शे जारी किया है.

भारत में भूटान के राजदूत वेत्सोप नामग्येल ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से कहा, "हमने चीन के राजनयिक मिशन के ज़रिये उसे डिमार्शे जारी किया है... हाल ही में चीन की सेना ने भूटानी सेना के शिविर की दिशा में सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया है, जो दोनों देशों के बीच समझौते का उल्लंघन है..."

वेत्सोप नामग्येल ने कहा, "डोकलाम (जिसे डोंगलांग के नाम से भी जाना जाता है) एक विवादित क्षेत्र है और भूटान का चीन के साथ लिखित समझौता है कि सीमा मुद्दे का अंतिम समाधान लंबित रहने तक इलाके में शांति एवं सौहार्द कायम रहना चाहिए..." भूटानी राजदूत ने कहा, हमने चीन से कहा है कि यथास्थिति कायम रखने के लिए वह निर्माण कार्य को तुरंत रोक दे..."

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com