कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (JJP) के गठबंधन सरकार बनाने को लेकर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि जजपा ने जनादेश का अपमान किया है और लोगों की भावनाएं आहत की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोगों ने वोट किसी के लिए था, लेकिन जजपा ने समर्थन किसी और को दिया.' बहरहाल, उन्होंने हरियाणा की नयी सरकार को बधाई दी. हुड्डा ने कहा, ‘मैं नयी सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही मैं यह देखना चाहूंगा कि नयी सरकार चलाने में जजपा और भाजपा के बीच कितना समन्वय रहता है.' उन्होंने उम्मीद जताई कि नयी सरकार हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी.
हरियाणा: खट्टर ने ली CM पद की शपथ, दुष्यंत चौटाला बने उप मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. इसके साथ ही जेजेपी संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने भी शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने पद की शपथ दिलाई. दुष्यंत चौटाला को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. वोटों की गिनती के दो दिन बाद बीजेपी दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ तालमेल में कामयाब रही. दुष्यंत की नई सरकार में क्या भूमिका होगी ये भी तय हो गया. शनिवार को दिल्ली से आए पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद की देखरेख में बीजेपी के विधायकों ने मनोहर लाल खट्टर को आम राय से अपना नेता चुना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं