विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

भोपाल जेल में रेप के आरोपी ने कथित तौर पर की खुदकुशी

भोपाल जेल में रेप के आरोपी ने कथित तौर पर की खुदकुशी
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी के सेंट्रल जेल में सोमवार सुबह दुष्कर्म के एक आरोपी ने पहुंचते ही कथित तौर पर बिजली का नंगा तार पकड़कर जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पिपलानी थाना क्षेत्र निवासी सुरेश पर एक किशोरी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप था। सुरेश को पिपलानी थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था और सोमवार सुबह उसे सेंट्रल जेल लाया गया, जहां उसने खुद को खत्म कर लिया।

सेंट्रल जेल के उपाधीक्षक एल.के.एस. भदौरिया ने बताया है कि सुरेश ने जेल परिसर में पहुंचते ही वाटर कूलर के बिजली के तार को जानबूझकर पकड़ लिया। करंट लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

भोपाल के गांधी नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, सेंट्रल जेल, दुष्कर्म, पुलिस, खुदकुशी, Bhopal, Rape Accused, Electric Shock, Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com