भोपाल : सांसद ने बिना हेलमेट बाइक चलाई तो सोशल मीडिया पर लोगों ले ली उनकी खबर!

भोपाल के बीजेपी के नेता व सांसद आलोक संजर ने आलोचना होने और शिकायतें दर्ज होने के बाद ढाई सौ रुपये जुर्माना भरा और माफी मांगी

भोपाल : सांसद ने बिना हेलमेट बाइक चलाई तो सोशल मीडिया पर लोगों ले ली उनकी खबर!

बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए भोपाल के सांसद आलोक संजर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

खास बातें

  • एकात्म यात्रा के दौरान सांसद की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई
  • सांसद ने माना कि उन्होंने यातायात नियम का पालन नहीं किया
  • मामले में ट्रैफिक पुलिस को सांसद के खिलाफ चौदह शिकायतें मिली थीं
भोपाल:

भोपाल के बीजेपी सांसद आलोक संजर की बिना हेलमेट के बाइक चलाने की तस्वीर इस कदर वायरल हुई कि सांसद महोदय को जुर्माना भरकर माफी मांगनी पड़ी.

तीन दिन पहले भोपाल में एकात्म यात्रा के दौरान सांसद आलोक संजर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे. इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया में काफी प्रचारित भी की गई. लेकिन भोपाल के कुछ लोगों ने सांसद के बिना हेलमेट के बाइक चलाने की ऑनलाइन शिकायत कर दी. सांसद संजर को ढाई सौ रुपये का जुर्माना भरना पड़ा और माफी मांगनी पड़ी.

यह भी पढ़ें : तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पीयूष गोयल

इस मामले में सांसद ने कहा ''मैंने यातायात नियम का पालन नहीं किया. मेरा दुर्भाग्य रहा कि मैं यात्रा में था जीप खराब हो गई. तो मैंने बिना हैलमेट के मोटर साइकिल चलाई. तब मुझे नहीं पता था कि मैं नियम तोड़ रहा हूं. फोटो खिंचवाए और वायरल हो गया. भोपाल के संभ्रांत लोगों ने टीका टिप्पणी की. मैंने चालान कटवाया.''

VIDEO : मंत्री जावड़ेकर ने तोड़ा नियम

वहीं एएसपी ट्रैफिक महेन्द्र जैन का कहना है "हम लोगों ने पहले से ही आम जनता से अनुरोध किया है...चौदह शिकायतें आई थीं. उसी दिन ई नोटिस जारी हो गए थे उनको. कल वे आए और रसीद कटवाकर ले गए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com