भोपाल में एक गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल होने की इजाज़त नहीं देने का आरोप लगा है। आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने एक हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी और रिश्वत नहीं देने पर महिला 4 घंटे फुटपाथ पर पड़ी रही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह अजमेर खान अपनी गर्भवती पत्नी रुबीना बी को लेकर सुल्तानिया अस्पताल पहुंचा। अजमेर खान का आरोप है कि उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करने के एवज में उससे एक हजार रुपये की घूस मांगी गई। वह जब तक इसका इंतजाम कर पाता, प्रसव अस्पताल के द्वार पर सड़क पर ही हो गया। बाद में जच्चा और बच्चा को अस्पताल के अंदर ले जाया गया, लेकिन तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी।
अजमेर खान ने तलैया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जांच अधिकारी उमेश सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मालूम हो कि पिछले दिनों इसी अस्पताल में एक पलंग के टूटने से महिला की मौत हो गई थी। इस पर विभाग ने महिला चिकित्सक सहित पांच कमचारियों को निलंबित कर दिया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
इस खबर को ट्वीटर पर #payordie कर ट्वीट करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं