विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2011

हिंसा के बाद भरतपुर में अब हालात शांतिपूर्ण

राजस्थान: राजस्थान के भरतपुर में अब हालात शांतिपूर्ण हैं। रात में कहीं से भी हिंसा की खबरें नहीं आई हैं। गुरुवार को हुई हिंसा के बाद पहली बार यहां कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। कर्फ्यू में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ढील दी जाएगी। वहीं राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख देने का ऐलान किया है। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और 21 गंभीर रूप से घायल हैं। यहां हिंसा की शुरुआत जमीन विवाद को लेकर हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भरतपुर, हिंसा, कर्फ्यू, ढील