
भरतपुर में मैरिज हॉल की दीवार गिरी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेवर रोड के अन्नपूर्णा बारात घर में हुआ हादसा
हादसे के वक्त खाना खा रहे थे लोग
दीवार तेज हवा के दबाव को नहीं सह पाई
जानकार बताते हैं कि मैरिज होम की दीवार के पास ही खाने के स्टॉल लगाए गए थे. बारात जयपुर से आई थी. बाराती खाने का आनंद ले रहे थे, तभी तेज अंधड़ आया और मैरिज होम की दीवार हवा के दबाव को सहन नहीं कर पाई और दीवार धराशाई हो गई. दीवार के नीचे आकर बड़ी संख्या में लोग दब गए. दीवार गिरने से मैरिज होम में भगदड़ मच गई. लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया.
हादसे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और दबे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरने वालों में 4 बच्चे, 9 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं. बारात जयपुर से भरतपुर आई थी. हादसे के समय घटनास्थल पर करीब 800 लोग मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि कई लोगों की मौत भगदड़ में कुचल जाने से भी हुई है. पुलिस ने मैरिज होम के संचालक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं