विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2011

आतंकी खतरे के मद्देनजर भाखड़ा बांध की सुरक्षा बढ़ी

शिमला: आतंकी खतरे को देखते हुए भाखड़ा बांध की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने बांध की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मार्च में ही अपनी रिपोर्ट पंजाब और हिमाचल सरकार को सौंप दी थी। इसके बाद पंजाब सरकार ने भाखड़ा बांध पुलिस और आईबी के अधिकारियों की बैठक में कई अहम फैसले किए हैं। बांध के आसपास एक्सप्लोसिव डिटेक्टर सेंसर्स, सीसीटीवी कैमरे और अंडरवॉटर कैमरे लगाए जाएंगे। सीआईएसएफ़ की तैनाती के लिए गृहमंत्रालय से बातचीत होगी। रोपड़, बिलासपुर और उना के डीसी और एसएसपी हर 3 महीने पर सुरक्षा का जायजा लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाखड़ा, बांध, आतंकी हमला, सुरक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com