यह ख़बर 29 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली मेट्रो में महिला चोरों से रहें सावधान!

नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो में रोज़ाना करीब 27 लाख यात्री सफ़र करते हैं। इस दौरान किसी की जेब कटती है, किसी का फोन गुम होता है, तो
किसी बैग लापता हो जाता है।

मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ ने जब आंकड़े जारी किए, तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई। बीते 11 महीने में दिल्ली मेट्रो में हुई चोरी की वारदातों में 293 महिलाएं शामिल थी, जबकि पुरुष चोर सिर्फ़ 22 थे। वहीं 2013 में 421 महिला चोरों की पहचान हुई थी, जबकि एक साल पहले यह संख्या तकरीबन आधी यानी 229 थी।

सीआईएसएफ के पीआरओ हेमेंद्र सिंह ने बताया कि ये महिलाएं कभी बच्चे को गोद में लेकर, तो कभी पौशाक बदल कर आती हैं, जिससे उनपर किसी को शक न हो। यह महिलाएं बस एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाकर लोगों को अपना शिकार बनाती हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीआईएसएफ, दिल्ली मेट्रो और दिल्ली पुलिस ने मिलकर सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए इनकी पहचान की। लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि अपराध को महिलाएं अंजाम देती हैं, लिहाज़ा उनसे निबटने के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों की ज़रूरत है, लेकिन दिल्ली मेट्रो की 7 लाख महिला यात्रियों पर सिर्फ 900 महिलाएं तैनात हैं।