
बेंगलुरु में एक पुलिसकर्मी द्वारा लापरवाही से स्कूटर चला रहे दो युवकों को गाली देने और लात मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में एक नागरिक युवकों की बल्ले से पिटाई कर रहा है. दरअसल, बेंगलुरु के जिस इलाके की यह घटना है, वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी से शिकायत की थी दोनों युवक स्कूटर पर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. जिससे सड़क पर चल रहे लोगों को चोट लग सकती थी. इसके बाद दो पुलिसकर्मियों ने युवकों को रोकने की कोशिश की और उनको चेतावनी दी और उनको जाने दिया गया. पर जैसे ही पुलिस ने उन्हें छोड़ा युवकों ने स्कूटर को फिर से स्पीड में भगाया.
इसके बाद पुलिस ने दोबारा युवकों को पकड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मा कह रहा है, 'क्या मैंने तुमको चेतावनी नहीं दी थी कि सावधानी से स्कूटर चलाओ?' जिसके जवाब में युवक हां कहता है. इसके बाद पुलिसकर्मी गाली देता है और युवक को लात मारता है. इस बीच भीड़ से एक आदमी सामने आता है और बल्ले से युवक की पिटाई करने लगता है. बाद में पुलिस आदमी को डांटकर भगाती है.
बेंगलुरु पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि मामले में युवकों को बल्ले से मारने वाले आदमी और वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं