विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

बेंगलुरु में सड़क पर सो रहे कुत्‍ते पर युवक ने जानबूझकर चढ़ाई कार, घटना CCTV में कैद

घटना के सीसीटीवी फुटेज को कुछ एनिमल राइट्स कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसमें तीन आवारा कुत्‍ते सोते हुए नजर आ रहे हैं.

मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है

बेंगलुरु:

बेंगलुरु से आए विचलित करने वाले वीडियो में एक युवक को जानबूझकर एक कुत्‍ते पर ऑडी कार चढ़ाते हुए देखा जा सकता है.  इस घटना को लेकर लोगों ने आक्रोश जताते हुए कार ड्राइव कर रहे शख्‍स के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की थी. 26 जनवरी की इस घटना के दो दिन बाद साउथ बेंगलुरु के जयनगर स्‍टेशन में पुलिस ने केस दर्ज किया. 23 साल के आरोप अधि (Adhi)को गिरफ्तार किया गया है. अधि, शहर के एक प्रमुख व्‍यवसायी का पोता (grandson) है.  

घटना के सीसीटीवी फुटेज को कुछ एनिमल राइट्स कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसमें सड़क पर तीन आवारा कुत्‍ते सोते हुए नजर आ रहे हैं. अचानक सफेद रंग की कार नजर आती है. यह कार धीरे-धीरे इन कुत्‍तों में से एक की ओर बढ़ती है और बाद में इसकी गति तेज हो जाती है. क्लिप में ड्राइवर को इरादतन कुत्‍ते को 'निशाना' बनाते हुए देखा जा सकता है. स्‍थानीय निवासी बद्री के अनुसार, 'हमने पाया कि एक स्‍ट्रीट डॉग दो दिन से दिखाई नहीं दे रहा. इसके बाद हमने तलाश शुरू की. सीसीटीवी कैमरे से हमें इस एक्‍सीडेंट की जानकारी मिली. हमने घटनास्‍थल पर जाकर देखा तो उस कुत्‍ते का शव वहां पड़ा मिला. ' बाद में शव को पोस्‍टमार्टम के लिए ले जाया गया. इस मामले में आरोपी अधि को क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 (Prevention of Cruelty Act 1960) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

इस घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए एक्‍टर से राजनेता बनीं दिव्‍या स्‍पंदना ने ट्वीट किया, 'क्‍या कार को जब्‍त किया गया? क्‍या आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस है? वह ड्रग्‍स/अल्‍कोहल के प्रभाव में तो नहीं था? शिकायतकर्ता को पुलिस स्‍टेशन पर धमकी दी गई.' एनिमल वेलफेयर हेल्‍पलाइन ने ट्वीट किया था, 'जयनगर फर्स्‍ट ब्‍लॉक की इस घटना को लेकर सिद्दापुरा पुलिस स्‍टेशन पर शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में जांच की जा रही है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: