विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2020

बंगाल: बीजेपी की महिला नेता पर गोलियों से हमला, पार्टी ने लगाया तृणमूल पार्टी पर आरोप

भारतीय जनता महिला मोर्चा की एक इकाई की उपाध्यक्ष राधारानी नस्कर पर रघुदेबपुर गांव में उनके घर के पास गोलियां चलाई गईं.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं

बंगाल: बीजेपी की महिला नेता पर गोलियों से हमला, पार्टी ने लगाया तृणमूल पार्टी पर आरोप
राधा रानी को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है
डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल):

बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा महिला इकाई की एक नेता पर सोमवार को गोलियां चलायी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जिले के बिष्णुपुर इलाके में भारतीय जनता महिला मोर्चा की एक इकाई की उपाध्यक्ष राधारानी नस्कर पर रघुदेबपुर गांव में उनके घर के पास गोलियां चलायी गयीं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि एक स्थानीय अस्पताल ने उन्हें भर्ती नहीं किया और बाद में भाजपा नेता को कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बंगाल: विधायक देबेंद्र नाथ की मौत के मामले ने तूल पकड़ा, बीजेपी ने की CBI जांच की मांग

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी महिला मोर्चा की आवाज को चुप कराना चाहती है. तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन किया और दावा किया कि यह भाजपा के अंदर गुटबाजी का नतीजा है. पुलिस ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बंगाल एकमात्र राज्य, जहां सियासी हिंसा का कारोबार फल-फूल रहा है : अमित शाह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com