विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2021

बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी के नंदीग्राम में मतदान के दौरान लगाए गए आरोप 'तथ्यात्मक रूप से गलत' - EC

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की हाथ से लिखी शिकायत को 'तथ्यात्मक रूप से गलत' बताया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.

नई दिल्ली:

बंगाल विधानसभा चुनाव में पिछले हफ्ते नंदीग्राम में एक पोलिंग बूथ पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आचरण संदेह के घेरे में है. चुनाव आयोग ने बूथ पर मतदान बाधित होने के उसके आरोपों को खारिज करते हुए संकेत दिया है. चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की हाथ से लिखी  शिकायत को 'तथ्यात्मक रूप से गलत' बताया है. साथ ही कहा कि ममता बनर्जी का पोलिंग बूथ पर व्यवहार से पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना है. 

गुरुवार को नंदीग्राम में मतदान के दौरान मुख्यमंत्री (जिन्हें जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है) भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच तनाव में फंस गई थीं, उन्हें करीब दो घंटे तक एक कमरे में रहने पड़ा, बाद में उन्हें सुरक्षाबलों ने बाहर निकाला.

भाजपा बंगाल में चुनाव जीतने के लिए पैदा कर रही है साम्प्रदायिक संघर्ष : ममता बनर्जी

उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों का पालन कर रहा है. ममता बनर्जी ने कहा था कि उनकी पार्टी ने सुबह से 63 शिकायतें दर्ज करवाई है, लेकिन आयोग ने नजरअंदाज कर दिया. पोलिंग बूथ के बाहर व्हीलचेयर पर बैठीं ममता बनर्जी ने कहा था, 'हम लोग इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे. यह स्वीकार नहीं है.'

तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बंगाल को गुंडागर्दी और अराजकता की भूमि बना दिया है : योगी आदित्यनाथ

उन्होंने मौके से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को कॉल करके वहां की हालात के बारे में बताया और कहा कि यह हालात चुनाव आयोग कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पाया, जिसकी वजह से ऐसा हुआ.

पश्चिम बंगाल में दूसरे दौर की वोटिंग के दौरान नंदीग्राम पर हुआ जमकर संग्राम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com