बंगाल के अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से एक ऐसे मुद्दे पर गौर करने को कहा है कि जिसे उठाना उन्हें "आवश्यक" लगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा जब एक डिलीवरी एप के माध्यम से ऑर्डर खाना उन तक नहीं पहुंच सका. यह ऑर्डर ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस स्विगी के जरिए दिया गया था. चटर्जी ने ट्विटर पर दोनों नेताओं को टैग करते हुए लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्सव की बधाई."
उन्होंने लिखा, "3 नवंबर को, मैंने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी पर ऑर्डर दिया था. कुछ समय बाद ऑर्डर का स्टेटस डिलीवर हो गया, लेकिन मुझे खाना नहीं मिला."
Respected PM @narendramodi and Respected CM @MamataOfficial, your kind attention please. pic.twitter.com/fry7F6wYl7
— Prosenjit Chatterjee (@prosenjitbumba) November 6, 2021
अभिनेता ने बताया कि उनका ऑर्डर प्रीपेड था, कंपनी के साथ इस मुद्दे को उठाने के बाद उन्हें पैसे वापस लौटा दिए गए.
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, मुफ्त राशन योजना छह महीने बढ़ाने की मांग
उन्होंने कहा, "हालांकि, मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि कोई भी इस मुद्दे का सामना कर सकता है. क्या होगा यदि कोई अपने मेहमानों के लिए भोजन मंगाने के लिए फूड डिलीवरी एप पर निर्भर करता है और उनका भोजन कभी नहीं आता है? क्या होगा यदि कोई रात के खाने के लिए इन फूड एप्स पर निर्भर करता है? क्या वे भूखे रहेंगे?"
'विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में', रसोई गैस महंगी होने को लेकर राहुल गांधी का PM पर वार
उनके ट्वीट पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं आईं हैं, जिनमें कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाया है तो कुछ ने उनका समर्थन किया है. एक यूजर ने लिखा, "उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो सीएम और पीएम को टैग करने के लिए आपका मजाक उड़ा रहे हैं. मैं आगे कहना चाहता हूं कि यह राष्ट्रीय समस्या नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समस्या है. संयुक्त राष्ट्र को इस पर ध्यान देना चाहिए."
Shame to those who are mocking you for tagging cm and PM . I further want to say that this is not national problem but an international one . @UN should take note .
— Subham (@subhsays) November 6, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं