नीतियों का फायदा नीचे तक पहुंचे, जनता के बीच जाएं मंत्री : पीएम मोदी

नीतियों का फायदा नीचे तक पहुंचे, जनता के बीच जाएं मंत्री : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी मंत्रिपरिषद सदस्यों से कहा कि वह लोगों के बीच जाएं और 'संपर्क एवं संवाद' के माध्यम से उनकी सरकार द्वारा पिछले दो सालों में शुरू की गई योजनाओं, पहलों के बारे में उन्हें जागरुक करें।

तीन घंटे से ज्यादा चली मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की। पीएम मोदी ने हर मंत्री से सरकार के विभिन्न विभागों में शुरू की गई पहलों से अवगत रहने को कहा और साथ ही उनसे हर बजट सत्र के बाद कम से कम 200 स्थानों का भ्रमण करने को कहा, जहां पर लोगों को इन बदलावों के बारे में बताया जा सके।

प्रधानमंत्री ने यह निर्देश अगले महीने सरकार के दो साल पूरे होने से पहले दिए हैं। संवाद के अलावा पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नीतियों का फायदा नीचे तक पहुंच रहा है। बैठक में मौजूद एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)