
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पहली बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार और कुछ फेरबदल करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस फेरबदल से पहले प्रधानमंत्री ने इन नए मंत्रियों से बातचीत के लिए उन्हें 'चाय और ढोकले' की दावत दी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मोदी इन लोगों के साथ कुछ बातें करेंगे, जिसके बाद वे सभी शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे।
इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ नए चेहरों के अलावा शिवसेना एवं तेदेपा जैसे सहयोगी दलों से कुछ सदस्यों को भी शामिल किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में इस फेरबदल में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का शामिल होना तय माना जा रहा है और उन्हें रक्षा मंत्रालय दिए जाने की संभावना है।
मई में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली बार मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार किया जा रहा है, जिसमें 10 नए चेहरों को स्थान दिया जा सकता है।
मंत्रिपरिषद के विस्तार में जिन लोगों को शामिल किए जाने की चर्चा हैं, उनमें पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा पंजाब के होशियारपुर से भाजपा सांसद विजय सांपला, पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा, हरियाणा के जाट नेता बीरेंद्र सिंह, बिहार के भूमिहार नेता गिरिराज सिंह या भोला सिंह, कर्नल सोनाराम चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत (दोनों राजस्थान से) और महाराष्ट्र से हंसराज अहिर शामिल है।
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में अभी प्रधानमंत्री सहित 23 केन्द्रीय मंत्री स्तरीय और 22 राज्य मंत्री है। राज्य मंत्रियों में 10 के पास स्वतंत्र प्रभार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं