विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले

चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े फेरबदल के तहत सरकार ने शनिवार को 41 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिए गए और एक आईपीएस को पदोन्नत कर महानिदेशक का रैंक दिया गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम के प्रस्तावित हाईप्रोफाइल दौरे से पहले ये स्थानांतरण किए गए। टीम सात और आठ अगस्त को जमीनी स्थिति का आकलन करने और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दौरा करेगी। स्थानांतरित किए गए अधिकतर पुलिस अधिकारी या तो पुलिस अधीक्षक स्तर के हैं या कमांडेंट स्तर के।

राज्य के गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वर्तमान में सतर्कता जांच ब्यूरो (वीआईबी) में पदस्थापित अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) को महानिदेशक बनाया गया है। बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के महानिरीक्षक अजिताभ कुमार विशेष शाखा में आईजी (सुरक्षा) बनाए गए हैं जबकि पटना रेंज के उपमहानिरीक्षक शालीन को बीएमपी (मध्य जोन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे डीआईजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी (मुजफ्फरपुर जोन) का प्रभार दिया गया है। सहरसा, मधुबनी, खगड़िया, गोपालगंज, बेतिया (पश्चिम चंपारण), शेखपुरा, कटिहार, बगहा (पश्चिम चम्पारण), नौगछिया (भागलपुर), अररिया, कैमूर, सुपौल, शिवहर, नालन्दा, रोहतास, जमुई, सिवान, अरवल, मधेपुरा, भागलपुर, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न जिलों में सबडिविजनल पुलिस अधिकारियों (एसडीपीओ) का तबादला किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, आईपीएस अधिकारियों का तबादला, Bihar Polls, आईएएस अधिकारियों का तबादला, 36 IAS Officers Transfered, IPS Officers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com