विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

बीड: गिरवी रखी जमीन को छोड़ने के बदले साहूकार ने किसान से मांगा-उसकी बेटी और बहू का 'साथ'

बीड: गिरवी रखी जमीन को छोड़ने के बदले साहूकार ने किसान से मांगा-उसकी बेटी और बहू का 'साथ'
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: महाराष्‍ट्र में बीड जिले के एक किसान ने आरोप लगाया है कि उसकी गिरवी रखी जमीन को छोड़ने के बदले साहूकार ने उससे उसकी बेटी और बहू का 'साथ' मांगा । पुलिस का कहना है कि वह किसान के आरोपों की जांच करेगी।

बीड के एसपी अनिल पारस्कर ने कहा, ''किसान के दावों पर हमने कार्रवाई शुरू कर दी है और साहूकार के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा।'' आइपीएस अधिकारी ने बताया कि राज्य महिला आयोग की प्रमुख विजया राहत्कर ने भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

 उन्होंने बताया, ''अप्रैल में पुलिस को शिकायत मिली थी कि साहूकार ने किसान की जमीन अपने कब्जे में ले ली है। लेकिन बीड जिले की धारूर तहसील में रहने वाले किसान इंदर मुंडे ने यह जानकारी रविवार को ही दी है कि साहूकार भगवान बड़े ने जमीन छोड़ने के बदले उसकी बेटी और बहू का 'साथ' मांगा था। इसकी जानकारी हमें खबरों के जरिये मिली है।'' 

पारस्कर ने बताया, ''किसान अभी तक शिकायत दर्ज करवाने नहीं आया है लेकिन हमने जांच शुरू कर दी है और उसके मुताबिक उचित कदम उठाएंगे।''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीड, महाराष्‍ट्र, साहूकार, Beed, Maharastra, Moneylender, Farmer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com