यह ख़बर 13 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ब्यास त्रासदी : तलाशी अभियान में जुटे और कर्मी

मंडी:

ब्यास नदी में हैदराबाद के इंजीनियरिंग के छात्रों के बहने की घटना के बाद लापता 17 लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान के पांचवे दिन आज कुछ और कर्मी इस कवायद में शामिल हो गए।

रविवार शाम के इस हादसे के बाद से यहां अभियान पर नजर रखे हुए तेलंगाना के गृहमंत्री एन. नरसिम्हा रेड्डी ने कहा, दिन के अभियान में हैदराबाद के 15 और गोताखोर जुड़ जाएंगे। हैदराबाद के वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संकाय सदस्य और करीब 60 छात्र मनाली घूमने के लिए निकले थे। उसी दौरान समूह के 25 सदस्य थलोट के करीब लारजी पनबिजली परियोजना के जलाशय से अचानक पानी छोड़ने के कारण बह गए थे।

खम्मम जिले के टी उपेंद्र और हैदराबाद के जी अरविंद कुमार का शव कल बरामद करने के साथ अब तक आठ शव निकाला जा चुका है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विभिन्न एजेंसियों के 550 से ज्यादा बचाव कर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। तलाशी में जुटा दल पंडोह नदी के थलोट से 20 किलोमीटर के दायरे में ध्यान केंद्रित कर रहा है।