विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2014

ब्यास त्रासदी : अब तक छह विद्यार्थियों के शव बरामद, 19 की तलाश जारी

ब्यास त्रासदी :  अब तक छह विद्यार्थियों के शव बरामद, 19 की तलाश जारी
मंडी:

हिमाचल प्रदेश के मंडी में ब्यास नदी में हुए हादसे में मारे गए पांच छात्र-छात्राओं के शव आज हैदरबाबाद के लिए भेज दिए गए हैं। जिस विमान से इन शवों को ले जाया गया है, उसी से करीब 20 छात्र भी हैदराबाद लौटे हैं। उधर, आज एक और छात्र का शव बरामद कर लिया गया है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पुष्पपति अशोक गजपति राजू एयर इंडिया विमान से कुल्लू पहुंचे थे। उनके साथ छात्रों के कुछ परिजन भी पहुंचे थे।

अब तक चार छात्राओं और एक छात्र का शव बरामद किया गया है। 18 छात्र-छात्राएं और एक टूर गाइड अब भी लापता है।

गौरतलब है कि हिमाचल की व्यास नदी में बहे 25 लोगो में से लापता 19 लोगों की तलाशी में भारतीय सेना भी जुट गई है। सेना ने एक विशेष दस्ते के साथ दो हेलीकॉप्टरों को हिमाचल के मंडी में तलाशी अभियान में लगा दिया है। रविवार शाम हिमाचल घूमने आए 24 छात्र और एक बस कंडक्टर ब्यास नदी में बह गए। 25 में से चार के शव पंडोह डैम से बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि ब्यास में लापता हुए 25 छात्र हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से घूमने हिमाचल आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल के मंडी में हादसा, ब्यास नदी में छात्र बहे, इंजीनियरिंग छात्र बहे, आंध्र प्रदेश के छात्र बहे, लारजी बांध, Engineering Students Washed Away, Students Washed Away In Beas, Himachal Pradesh, Vignan Jyothi Engineering College