Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में मारे गए एक युवक की मौत पर कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को प्रदर्शन हुआ।
लोगों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किए और युवक के शव को दफनाने से इनकार कर दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर 32 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया था।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रात करीब नौ बजे कुछ गोलीबारी की खबर मिली और माना जाता है कि इसमें एक नागरिक की मौत हो गई। फिलहाल अंधेरे की वजह से ब्यौरा हासिल करने में समस्याएं हैं।’’ पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की समीक्षा तथा आगे का ब्यौरा जुटाने के लिए घटनास्थल पर हैं। हालांकि, शनिवार सुबह सेना से घटना का ब्यौरा जानने के सभी प्रयास विफल रहे, क्योंकि रक्षा प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
AFSPA, Civilian Killed In Army Firing, Kashmir Unrest, Protests In Kashmir, कश्मीर में पुलिस फायरिंग, बारामूला में प्रदर्शन