विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2012

बैंक के एटीएम मशीनों से एक करोड़ की चोरी कर कर्मचारी फरार

इलाहाबाद: एक निजी बैंक के एटीएम मशीनों में नकद रुपये डालने का काम करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शहर के कई एटीएम मशीनों से लगभग एक करोड़ रुपये उड़ा लिए।

पुलिस ने बताया कि एक्सिस बैंक की एक शाखा के अधिकारियों ने शुक्रवार रात शिकायत दर्ज कराई कि शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित बैंक के एटीएम मशीनों से 1.16 करोड़ रुपये चोरी कर लिए गए।

बैंक अधिकारियों ने कहा कि भूपेश कुमार नाम का एक व्यक्ति बैंक के एटीएम मशीनों में नकद रुपये डालने का काम करता था, वह बुधवार को अचानक गायब हो गया और उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया।

इससे बैंक अधिकारियों को उसपर संदेह हुआ और उन्होंने बैंक के दस्तावेज खंगाले। इसमें उन्हें पता चला कि पिछले कुछ हफ्तों से भूपेश बैंक के सिविल लाइंस शाखा से नकद पैसे ले रहा था और दस्तावेजों के द्वारा दिखा रहा था कि उसने कुछ एटीएम मशीनों में यह पैसे डाले जबकि उसने यह पैसे उड़ा लिए थे।

पुलिस ने कहा कि भूपेश की तलाश जारी  है। वह शहर से बाहर भाग गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद, Allhabad, एटीएम, ATM, चोरी, Steal