BJP सांसद साक्षी महाराज के बैंक खाते में सेंध, फर्जी चेक से  97,500 रुपये की चपत

पुलिस के मुताबिक आरोपी पूरे देश में ठगी करते थे. जांच में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है. ये पीड़ित का चैक नंबर, खाता नंबर व हस्ताक्षर बैंक कर्मचारियों से ही लेते थे. ऐसे में पुलिस आरोपी बैंक कर्मचारियों की तलाश कर रही है.

BJP सांसद साक्षी महाराज के बैंक खाते में सेंध, फर्जी चेक से  97,500 रुपये की चपत

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बैंक खाते में ठगों ने सेंध लगा दी है.

नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj)  के बैंक खाते में ठगों ने सेंध लगा दी है. दो फर्जी चैक के जरिए ठगों ने सांसद के  बैंक खाते से 97,500 रुपये निकाल लिए. नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि निहाल सिंह और दिनेश राय नाम के आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह एक हजार से ज्यादा लोगों के बैंक खाते से करोड़ों रुपये निकाल चुके हैं.

सांसद साक्षी महाराज ने संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि किसी ने दो फर्जी चैक से उनके एसबीआई बैंक खाते से 97,500 रुपये निकाल लिए हैं. सांसद ने अपनी शिकायत में कहा था कि जिन चैक से रुपये निकाले गए हैं वह उनके पास हैं. 

पुलिस ने एसबीआई बैंक से डिटेल्स निकाली तो पता लगा कि आरोपियों ने सांसद के बैंक खाते से तीन फर्जी चैक लगाए थे, निहाल को दिनेश राय फर्जी चैक देता था. वह इन चैक को अलग-अलग बैंकों में जमाकर पैसे ट्रांसपर करता था. इस काम के लिए उसे ठगी की रकम में 30 फीसदी कमीशन मिलता था. 

यूपी में बीजेपी के 16 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए, सपा ने 11 जिलाध्यक्ष किए बर्खास्त

दिनेश राय ने पूछताछ में बताया है कि वह फर्जी चैक छपवाता था और फिर बैंकों में जमा करवाता था. पुलिस दिनेश राय को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी बैंकों में 50 हजार से कम का ही चैक लगाते थे. 50 हजार व उससे ज्यादा का चैक लगाने पर बैंक संबंधित ग्राहक को सूचना देती है.

बिहार के बाद अब यूपी में हमारी मदद करने आए हैं ओवैसी, बंगाल में भी करेंगे : BJP सांसद साक्षी महाराज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस के मुताबिक आरोपी पूरे देश में ठगी करते थे. जांच में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है. ये पीड़ित का चैक नंबर, खाता नंबर व हस्ताक्षर बैंक कर्मचारियों से ही लेते थे. ऐसे में पुलिस आरोपी बैंक कर्मचारियों की तलाश कर रही है.