विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

बांग्लादेशी सैनिक मेघालय में घुसे, ग्रामीणों को सड़क निर्माण रोकने की धमकी दी : ठेकेदार

सशस्त्र सीमा गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र मेघालय में घुसकर ग्रामीणों को पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सड़क निर्माण को रोकने की धमकी दी.

बांग्लादेशी सैनिक मेघालय में घुसे, ग्रामीणों को सड़क निर्माण रोकने की धमकी दी : ठेकेदार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
शिलांग:

सशस्त्र सीमा गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र मेघालय में घुसकर ग्रामीणों को पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सड़क निर्माण को रोकने की धमकी दी. सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने सोमवार को यह आरोप लगाया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया कि कमांडेंट स्तर का अधिकारी इस संबंध में जांच कर रहा है.  

फिर विवादों में घिरे मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय, अब उनके इस Tweet पर हुआ विवाद...

मुक्तापुर गांव के सचिव और सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार बी बुअम ने आरोप लगाया कि बीजीबी के तीन सैनिक शनिवार को निर्माणस्थल पहुंचे और काम रोकने का आदेश दिया. मुक्तापुर गांव में इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है जहां कांटेदार तार की कोई घेराबंदी नहीं है.  

VIDEO: याक़ूब मेमन पर गवर्नर तथागत रॉय के ट्वीट पर विवाद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com