विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

बांग्लादेश का भारत को आश्वासन, 'वह हिन्दुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध'

बांग्लादेश का भारत को आश्वासन, 'वह हिन्दुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध'
नई दिल्ली: हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा का गवाह बन रहे बांग्लादेश ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बांग्लादेश ने कहा कि इनमें से कई सांप्रदायिक प्रकृति की नहीं हैं।

बांग्लादेश ने भारत को यह भी जानकारी दी कि जांच पूरी हो चुकी हैं और इनमें से 25 मामलों में गिरफ्तारियां हुई हैं और सरकार इनमें से कई मामलों में अब आरोपपत्र दायर कर रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'ढाका में हमारा उच्चायोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक आजादी को निशाना बनाने वाली घटनाओं पर करीबी नजर रखता है और इन मुद्दों को बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ उचित तरीके से उठाता है।'

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने भारत को बताया है कि इनमें से कई घटनाएं सांप्रदायिक प्रकृति की नहीं हैं और ये आपसी विवादों के कारण हुई हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय, बांग्लादेश, भारत, सांप्रदायिक, Bangladesh, India, Safeguards, Rights Of Hindus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com