एनडीटीवी-डेटॉल की मुहिम 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' के छठे संस्करण में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि अगले दो महीनों में 400 बसें, 150 कार और 150 ट्रक बायो-सीएनजी पर चलने लगेंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम बायो कचरे और प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल मेथेन और एथेनॉल में बनाने में कर रहे हैं. 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कार्यक्रम के पैनल में शामिल नितिन गडकरी ने कहा कि कहा, "महिलाओं और बच्चों की सेहत के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सरकार कई तरह के कार्यक्रम चला रही है लेकिन कई बार लागू करने के स्तर पर गैप आ जाता है. इस गैप को दूर करने के लिए हम इस प्रक्रिया का डिजिटलीकरण करने के बारे में सोच रहे हैं." उन्होंने ने कहा कि नितिन गडकरी ने कहा कि बॉयो प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक का बढ़िया विकल्प बन रहा है. जिसका इस्तेमाल स्ट्ऱॉ और घरेलू बर्तन के सामान में कर सकते हैं.
#BanegaSwasthIndia "Bioplastic is becoming a popular alternative for single-use plastic items like straws and utensils," says @nitin_gadkari, Minister of Road Transport and Highways at the @DettolIndia Cleanathon, 2019. pic.twitter.com/Ca2HkAk5AW
— Banega Swasth India (@banegaswasthind) October 2, 2019
वहीं पीने के पानी और स्वच्छता विभाग के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि स्वच्छ इंडिया के प्रति लोगों के जागरुक करने के लिए बहुत काम किए गए हैं लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है और सिंगल यूज इस्तेमाल का तुरंत बंद करना होगा.
स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा- स्वच्छता का ध्यान रखने पर नहीं पड़ेगी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत
अन्य खबरें :
'बनेगा स्वस्थ इंडिया' : अमिताभ बच्चन ने कहा- 'स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत' का निर्माण करेगा
Live Blog : 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' अमिताभ बच्चन के साथ, 12 घंटे का 'स्वस्थाग्रह'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं