विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2011

पीड़ित की मांग, बलात्कारी MLA को फांसी दो

बांदा: बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी को मौत की सजा मिलनी चाहिए। ये कहना है बांदा रेप केस की पीड़ित का। शनिवार को जेल से रिहा होने के बाद पीड़ित ने यह बात कही। सीबीसीआईडी की जांच में चोरी के आरोप झूठे पाए जाने के बाद पीड़ित को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में दखल देते हुए लड़की और उसके परिवार की पूरी हिफाजत का आदेश दिया है। इधर जेल से निकलने के बाद पीड़ित लड़की ने कहा कि आरोपी विधायक को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इस मामले में बलात्कार के आरोपी बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्ववेदी ने पीड़ित पर चोरी का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में एक दारोगा को भी निलंबित कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांदा रेप केस, बलात्कारी विधायक, पीड़ित लड़की, फांसी की सजा, पुरुषोत्तम द्विवेदी