आपको बता दें कि शनिवार को 800 से ज्यादा ऐसी वेबसाइट्स को प्रतिबंधित कर दिया गया जो भारत सरकार के मुताबिक 'पोर्न' परोस रही थी।
सरकार के इस फैसले से खफा देवड़ा ने ट्वीट किया, ‘और सरकार ने भारत के तालिबानीकरण की दिशा में एक और कदम उठाया है।’
And the government takes one more step towards the Talibanization of India... https://t.co/SIHqBo0841
— Milind Deora (@milinddeora) August 3, 2015
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ताजा प्रतिबंध पोर्न को पसंद अथवा नापंसद करने के बारे में नहीं है। यह सरकार की ओर से निजी आजादी को बंधक बना लेने के बारे में है। आगे वे क्या फोन और टीवी पर प्रतिबंध लगाएंगे।’The latest ban is not about liking or disliking porn. It's about govt hijacking personal liberties. What'll they ban next - phones & TVs?
— Milind Deora (@milinddeora) August 3, 2015
उधर, फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने पोर्न वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले पर विरोध जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा निजी आजादी को किसी तरह से नुकसान पहुंचाना देश की सामाजिक प्रगति को पीछे की ओर ले जाना है।All in all any deprivation of personal liberty of an individual by a government amounts to a regression of social progress of that country
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 1, 2015
वर्मा ने कई ट्वीट करके सरकार को पोर्न की लोकप्रियता को लेकर आगाह किया और कहा कि जो सरकार इसे प्रतिबंधित करती है अगले चुनाव में उसका सफाया निश्चित है।Considering the sheer popularity of Porn whichever government owns up to banning it is sure to be wiped out of existence in next election
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 1, 2015
उधर लेखक चेतन भगत ने भी पोर्न वेबसाइट्स पर बैन का विरोध किया है। भगत ने ट्विटर पर लिखा, पोर्न पर बैन आजादी के खिलाफ, अव्यवहारिक और लागू ना किए जा सकने वाला है। और राजनीतिक रूप से भी बुद्धिमता वाला कदम नहीं है और इससे बचा सकता है। लोगों की निजी जिंदगी को मैनेज ना करें।
Porn ban is anti-freedom, impractical, not enforceable. Politically not very smart too. avoidable. Let's not manage people's private lives.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 3, 2015
भगत ने ट्विटर लिखा, 'पोर्न बैन मत करो, बल्कि मर्दों का औरतों को घूरना, उनकी बिना इजाजत के उन्हें छूना, उन्हें पकड़ना, उनका शोषण करना, उन्हें गाली देना, उनकी बेइज़्ज़ती करना और रेप करना बैन करो. सेक्स मत बैन करो।'Don't ban porn. Ban men ogling, leering, brushing past, groping, molesting, abusing, humiliating and raping women. Ban non-consent. Not sex.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 3, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं