दक्षिणी कश्मीर में प्रतिबंध जारी, सुरक्षाबल हैं तैनात

दक्षिणी कश्मीर में प्रतिबंध जारी, सुरक्षाबल हैं तैनात

प्रतीकात्मक फोटो

श्रीनगर:

दक्षिण कश्मीर में मंगलवार को भी प्रतिबंध लगे हुए हैं, जबकि घाटी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिाकरी ने कहा, "अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में प्रतिबंध जारी रहेंगे. श्रीनगर, बडगाम, बारामूला, सोपोर, कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है."

अधिकारी का कहना है कि घाटी में ऑफिस जाने वालों, एंबुलेंस आदि पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

घाटी में कारोबार प्रतिष्ठान, बाजार, सार्वजनिक परिवहन के साधन, शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को लगातार 32वें दिन भी बाधित हैं. बारामूला और जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं भी नौ जुलाई से ही बाधित हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com