नैनीताल:
नैनीताल हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव के करीबी बालकृष्ण की गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। हाई कोर्ट बालकृष्ण के पासपोर्ट के मामले पर 29 अगस्त को सुनवाई करेगा। बालकृष्ण की याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि पासपोर्ट विभाग ने अभी तक कहीं भी ये शिकायत दर्ज नहीं कराई है कि पासपोर्ट के लिए जमा किए गए दस्तावेज असली हैं या फर्जी। जज ने कहा कि लगता है सीबीआई ने पूरी जानकारी जुटाए बिना ही केस दर्ज कर लिया। हाईकोर्ट ने बालकृष्ण को पेशी और गिरफ्तारी से राहत देते हुए कहा कि बालकृष्ण का पासपोर्ट हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास जमा रहेगा। कोर्ट ने ये भी कहा कि बालकृष्ण अपना पक्ष रखने के लिए 11 अगस्त तक देहरादून के सीबीआई कोर्ट में हाज़िर हो सकते हैं। बालकृष्ण पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए पासपोर्ट हासिल किए हैं।