
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से नाराज हैं।
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गोशाला के लिए सांसद निधि से मदद मांगने गया था प्रतिनिधिमंडल
प्रतिनिधिमंडल का आरोप, गिरिराज सिंह ने मदद देने से किया इनकार
विवाद पर गिरिराज की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है
मामला 23 जुलाई का है, जब केंद्रीय मंत्री के पास बजरंग दल और विहिप से ज़ुड़े क़रीब 15 लोग गोशाला चलाने के लिए सांसद निधि से कुछ सहायता राशि की मांग लेकर गए थे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का आरोप है कि मंत्री उनकी मांग सुनकर नाराज हो गए और अपशब्दो का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कई नसीहतें भी दे डालीं। गिरिराज सिंह के साथ इस बैठक की रिकॉर्डिंग भी कुछ लोगों ने पास है जिसमें केंद्रीय मंत्री, उन लोगों की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। यही नहीं, गिरिराज ने किसी तरह की आर्थिक सहायता देने से भी साफ इनकार कर दिया।
घटना के करीब 48 घंटे बाद इस प्रतिनिधिमंडल ने नवादा में बीजेपी सांसद का पुतला भी दहन किया। वैसे, यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह का नाम विवादों में है। लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान जाने की सलाह देकर भी गिरिराज विवादों में रह चुके है। ताज़ा विवाद को लेकर गिरिराज सिंह की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, नवादा, पुतला दहन, गिरिराज सिंह, बजरंग दल, विहिप, Bihar, Navada, Effigy, Giriraj Singh, Bajrang Dal, VHP