विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2012

बागपत : खाप पंचायत ने लगाया लव मैरिज पर बैन

बागपत : खाप पंचायत ने लगाया लव मैरिज पर बैन
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में 36 बिरादरियों की खाप पंचायत के तुगलगी फरमान पर देशभर में लोगों की रोष है। वहीं इस फैसले के एक हफ्ते बाद बागपत के आसपास के गांववाले बुरी तरह डरे हुए हैं। ज्यादा डर उन लोगों में है जिन्होंने प्रेम विवाह किया है।

प्रेम विवाह करने वालों को गांव छोड़ने की धमकी मिल रही है। पंचायत ने कुछ दिन पहले फैसला सुनाया था कि प्रेम विवाह करने वाले को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पंचायत में 40 साल से कम उम्र की महिलाएं बाजार में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगी। साथ ही 40 साल से कम उम्र की महिलाएं अकेले बाजार नहीं जाने के साथ महिलओें का सिर हमेशा ढंके रहने का फरमान भी दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Baghpat Panchayat, Bans Love Marriage, बागपत की पंचायत, प्रेम विवाह पर रोक